समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार डीएनए चेक कराने की बात करते हैं, उन्हें अपना भी डीएनए चेक कराना चाहिए।उपचुनाव में सीसामऊ सीट पर जीत दर्ज करने के बाद पहली कानपुर आए सपा मुखिया ने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी द्वारा डीएनए चेक कराने की बात पर कहा कि वो संत हैं, योगी हैं, भगवा वस्त्र धारण करते हैं, इसलिए उन्हें ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता। उन्हें ऐसी बातें नहीं करना चाहिए, अपनी गरिमा का खयाल रखना चाहिए।
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जन सरोकार के मुद्दों पर बोलना चाहिए। उन्हें जनता व प्रदेश के विकास पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उनका ध्यान इसकी ओर नहीं है, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने कितनी साइंस पढ़ी है, जीव विज्ञान का कितना अध्ययन किया है, मुझे नहीं पता, लेकिन अगर वे बार-बार डीएनए चेक करने की बात करते हैं, तो उन्हें अपना और मेरा दोनें का डीएनए चेक कराना चाहिए।
पूर्व सांसद के बेटे की शादी में शामिल हुए अखिलेश
अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें डीएनए चेक कराने की बात बंद कर देना चाहिए। सपा मुखिया अखिलेश शादी समारोह में शामिल होने कानपुर आए थे। वह पूर्व सांसद राजा रामपाल के बेटे और बहू को आशीर्वाद देकर एमएलसी कल्लू यादव के यहां भी शादी समारोह में शामिल हुए।