Uttar Pradesh : नगर निकाय चुनाव EVM से कराने को हाईकोर्ट में चुनौती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh : नगर निकाय चुनाव EVM से कराने को हाईकोर्ट में चुनौती

सहारनपुर के एक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश में ईवीएम के माध्यम से नगरपालिका चुनाव कराने की संवैधानिक वैधता

अधिकतर  ईवीएम पर आरोप राजनीतिक दल द्वारा लागए जाते है। इस बार सामजिक कार्यकर्ता ने  ईवीएम से चुनाव करना  का तरीका ही गलत बता दिया। बीते दिनों में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी  महापौरों का चुनाव भी मतपत्र से करवाने की मांग की थी।  
ईवीएम से चुनाव अवैध 
सहारनपुर के एक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश में ईवीएम के माध्यम से नगरपालिका चुनाव कराने की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। सामाजिक कार्यकर्ता, याचिकाकर्ता हरपाल सिंह के अनुसार, ईवीएम के माध्यम से मतदान कराने के राज्य चुनाव आयोग के निर्देश कानून की नजर में ठीक नहीं है। इसलिए ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराना अवैध है।
चुनाव प्रक्रिया के चलते तत्काल हो सुनवाई 
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मामले का प्रतिनिधित्व करने वाले याचिकाकर्ता के वकील अखिलेश कुमार राजभर ने कहा, चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया के कारण मामले में तत्काल सुनवाई की जाए। यूपी के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव यूपी शहरी विकास विभाग और राज्य चुनाव आयोग को मामले में प्रतिवादी बनाया गया है।इस बीच, चार और 11 मई को होने वाले चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय पर ईवीएम भी पहुंचने लगी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।