अस्पताल के बाहर से चेन लूटी, लुटेरा कैमरे में कैद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अस्पताल के बाहर से चेन लूटी, लुटेरा कैमरे में कैद

NULL

लखनऊ : शहर में स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आलमबाग के ओमनगर स्थित शीला हेल्थ केयर के बाहर सुबह पल्सर सवार लुटेरे ने झपट्टा मारकर महिला की चेन लूट ली। यह घटना उस वक्त हुई जब वह अस्पताल में भर्ती बहन के लिए चाय लेने जा रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने पड़ताल की तो अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे की हरकत कैद मिली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कृष्णानगर के सुभाषनगर में रहने वाले दीपक विश्वकर्मा की पत्नी मधु को आलमबाग के ओमनगर में स्थित शीला हेल्थ केयर में प्रसव के चलते भर्ती कराया गया था, शुक्रवार को मधु ने बच्चे को जन्म दिया था।

बहन की देखभाल के लिए रुई मण्डी गाजीपुर निवासी सोनी वहीं पर रूकी थी। सुबह करीब सात बजे सोनी पास की दुकान पर चाय लेने जा रही थी। मइसी दौरान पीछे से आए काली पल्सर सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर सोनी की चेन खींच ली। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक बदमाश फर्राटा भर चुका था। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ताल की तो अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे की करतूत कैद हो गयी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।