CDO ने टीचर को किया निलंबित, विरोध में धरने पर बैठीं शिक्षिका और छात्राएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CDO ने टीचर को किया निलंबित, विरोध में धरने पर बैठीं शिक्षिका और छात्राएं

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक शिक्षक द्वारा फेसबुक लाइव का मामला चर्चा में है। विवाद बढ़ने

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक शिक्षक द्वारा फेसबुक लाइव का मामला चर्चा में है। विवाद बढ़ने पर दिव्यांग शिक्षक को निलंबित कर दिया गया और सीडीओ से बहस हो गई। हालांकि निलंबित शिक्षक विरोध में धरने पर बैठ गए। वहीं स्कूली छात्राएं भी शिक्षिका के साथ धरना दे रही हैं। छात्राओं का कहना है कि हमारी मैडम चली गईं तो हम नहीं पढ़ेंगे। इससे पहले स्कूल की छात्राओं ने भी इस मामले में कथित तौर पर डीएम को पत्र लिखा था।
सूत्रों के मुताबिक, इस पत्र में लड़कियों ने लिखा था कि डीएम अंकल प्लीज अलका मैडम के खिलाफ कार्रवाई न करें और हमारी जिंदगी को बर्बाद होने से बचाएं। लड़कियों ने यह भी लिखा कि मैडम के अलावा हमें कोई नहीं पढ़ा सकता। छात्राओं ने डीएम से गुजारिश की कि आप एक बार स्कूल आएं और हमसे बात जरूर करें। हालांकि इस मामले में सीडीओ से बहस के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया था।
विकलांग शिक्षक की सीडीओ से झड़प
दरअसल, सोमवार को कंपोजिट गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल कीर्ति और दिव्यांग शिक्षिका अलका के बीच विवाद हो गया। इसके बाद शिक्षिका अलका ने इस मामले को लेकर फेसबुक लाइव किया। जिसके बाद मामला वायरल हो गया। वहीं इस मामले में सीडीओ ए मणिकंदन ने दोनों शिक्षकों को कार्यालय तलब किया. बताया गया कि विकलांग शिक्षिका सीडीओ कार्यालय पहुंची और वहां उसकी सीडीओ से भी बहस हो गई। इसके बाद सीडीओ ने बीएसए को शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश दिया। वहीं जब स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने कथित तौर पर डीएम को पत्र लिखा। 23 लड़कियों की ओर से लिखे गए इस पत्र में विकलांग शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाई गई है. बताया गया कि यह पत्र शिक्षक के मोबाइल नंबर से वाट्सएप के जरिए डीएम को भेजा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।