पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद के घर और दफ्तर पर CBI की छापेमारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद के घर और दफ्तर पर CBI की छापेमारी

दरअसल, देवरिया जेल में बिजनेसमैन की पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच करने का

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर और  दफ्तर पर छापेमारी की है। अतीक अहमद के घर के बाहर मौजूद पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) उनके आवासीय परिसर में छापेमारी कर रही है। छापेमारी अतीक अहमद के प्रयागराज स्थित घर और दफ्तर पर की गई है।
दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिसंबर 2018 में रियल एस्टेट डीलर मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट के आरोपों पर उत्तर प्रदेश के पूर्व समाजवादी सांसद के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर रखा है। अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पिछले महीने मामला दर्ज किया गया था। 
1563340031 atiq ahmed1
सीबीआई ने एक कारोबारी के अपहरण की कथित रूप से साजिश रचने के मामले में हाल ही में पूर्व सांसद अतीक अहमद के एक करीबी सहयोगी जफर उल्लाह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। अधिकारियों ने बताया था कि सीबीआई दिसंबर 2018 में रियल एस्टेट डीलर मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले के आरोपों पर उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद के खिलाफ मामला पहले ही दर्ज कर चुकी है। 
छापेमारी पर अतीक अहमद के वकील ने बताया, ‘सुबह 7.30 बजे सिक्यॉरिटी फोर्स पूर्व सांसद के घर पहुंची। उसके साथ सीबीआई की एक टीम भी थी। घर को सील कर दिया गया है और किसी को भी बाहर से जाने की वहां अनुमति नहीं है। हमें भी इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है।’ 

बनगांव में भाजपा, TMC के बीच संघर्ष, निषेधाज्ञा लागू

गौरतलब है की सीबीआई ने अतीक अहमद और अन्य के खिलाफ एक बिजनेसमैन के अपहरण और उनके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था और अहमद और उसके साथियों पर अपहरण, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी और डकैती की धाराओं के तहत आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।