ज्योति मौर्य जैसा मामला अमेठी से सामने आया, पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज्योति मौर्य जैसा मामला अमेठी से सामने आया, पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का मामला काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच

एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का मामला काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच अब एक ऐसा ही मामला अमेठी से सामने आया है। यहां सुशील मिश्रा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी  को पढ़ाया-लिखाया जिसके बाद उसकी सैनिक स्कूल में सरकारी नर्स की नौकरी लग गई। 
आपको बता दें अब पति ने आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं। पति ने पत्नी पर सैनिक के ही एक टीचर के साथ अवैध संबंध रखने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित पति सुशील मिश्रा ने अमेठी एसपी सहित महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है। 
 स्कूल कैंपस में आने पर भी पत्नी ने रोक लगवा दी
दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज कौहार में सैनिक स्कूल का है। मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले सुशील मिश्रा ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशील ने बताया कि उसकी शादी 20 मई 2013 में हुई थी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी प्रिया मिश्रा को पढ़ा-लिखा कर सैनिक स्कूल में नर्स बनवाया लेकिन  अब पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ रहना चाहती है। सुशील ने आरोप लगाया कि मेरे सैनिक स्कूल कैंपस में आने पर भी पत्नी ने रोक लगवा दी है। 
सभी आरोपों को सुशील की पत्नी ने गलत बताया
हालांकि इन सभी आरोपों को सुशील की पत्नी ने गलत बताया। साथ ही महिला ने कहा कि सभी आरोप गलत है। हमारा विवाद परिवारिक न्यायालय में चल रहा है। इसके साथ ही सुशील की पत्नी प्रिया ने कहा कि उसे उसके माता-पिता ने पढ़ाई लिखाई कराकर नौकरी लगवाई है। पति अनावश्यक रूप से उसे परेशान करता है। और बताया कि बेटी उसके साथ रहती है। सुशील की पत्नी प्रिया ने कहा, मैंने पढ़ाई-लिखाई ट्रस्ट के जरिए की है, हमारे पति ने हमको नहीं पढ़ाया है। मेरी पढ़ाई शादी के पहले पूरी हो गई थी और गई थी और मैंने खुद से तैयारी करके नौकरी ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।