विंध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विंध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में विंध्‍याचल देवी का दर्शन करने जा रहे

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में विंध्‍याचल देवी का दर्शन करने जा रहे कार सवार चार लोगों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई।  उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है।
कार सवार 4 लोगों समेत एक बाइक सवार की भी मौत  
जिले के बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप दशनार्थियों से भरी कार आजमगढ़-इलाहाबाद राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस दौरान कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक बच्‍ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार एक महिला का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे एक कार दर्शनार्थियों को लेकर विंध्याचल धाम दर्शन के लिए जा रही थी। कार जैसे ही बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के समीप पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।
तेज रफ़्तार बनी एक्सीडेंट का कारण 
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से उन्‍होंने बताया कि रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार हवा में उछली और इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार बरदह थाना क्षेत्र के ही मिर्जा जगदीशपुर निवासी सुशील सरोज (32) की मौत हो गई। दूसरी तरफ कार में सवार बच्ची सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में देर रात मौत हो गयी।
मृतकों में शिव प्रकाश (30), पिंटू यादव (22), शिवप्रकाश की तीन वर्षीय बेटी अनोखी एवं मीना देवी (25) निवासीगण एकरापुर थाना सिधारी की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला का उपचार चल रहा है।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुःख 
मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनपद आजमगढ़ में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।