बीच चौराहे पर बुलडोजर बाबा की गाड़ी खराब, अधिकारियों के छूटे पसीने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीच चौराहे पर बुलडोजर बाबा की गाड़ी खराब, अधिकारियों के छूटे पसीने

यूपी के बाबा बुलडोजर की गाड़ी रास्ते में उस दौरान खराब हो गई, जब वो बिजनौर के दो

यूपी के बाबा बुलडोजर की गाड़ी रास्ते में उस दौरान खराब हो गई, जब वो बिजनौर के दो दिवसीय दौरे पर आए। घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तुरंत वाहनों से उतरे और सीएम योगी बाबा को दूसरे वाहन में बिठाकर आगे की तरफ रवाना हुए।
शहर के बीचों-बीच चौराहे के पास योगी की कार खराब
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर के विदुर मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक रुक गई। सीएम की गाड़ी रुकते ही काफिले में शामिल अधिकारी और नेता तुरंत उनके पास पहुंच गए। मुख्यमंत्री योगी शनिवार की देर शाम बिजनौर से 10 किलोमीटर दूर महात्मा विदुर के ऐतिहासिक मंदिर पहुंचे थे। दर्शन के बाद जब वह वापस डाक बंगले की ओर आ रहे थे तो शहर के बीचों-बीच चौराहे के पास उनकी कार खराब हो गई।
योगी को तुरंत दूसरी गाड़ी में बैठाकर अधिकारियों ने ली राहत की सांस 
इसके बाद अधिकारी तुरंत उतरे और सीएम की गाड़ी के पास पहुंचे तो चालक ने बताया कि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। उसके बाद मुख्यमंत्री को काफिले में शामिल दूसरी कार में बैठाकर डाक बंगले में भेजा गया। उनका काफिला सुरक्षित निकल गया तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मुख्यमंत्री रात को बिजनौर के डाक बंगले में ही विश्राम करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।