मायावती का बड़ा ऐलान- BSP आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले लड़ेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मायावती का बड़ा ऐलान- BSP आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले लड़ेगी

मायावती ने ट्वीट किया, लोकसभा आमचुनाव के बाद सपा का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि बसपा अब आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी। 
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, “बीएसपी की आल इण्डिया बैठक कल लखनऊ में ढाई घण्टे तक चली। इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें भी मीडिया नहीं था। फिर भी बीएसपी प्रमुख के बारे में जो बातें मीडिया में फ्लैश हुई हैं। वे पूरी तरह से सही नहीं हैं, जबकि इस बारे में प्रेसनोट भी जारी किया गया था।” 
एक अन्य ट्वीट में गठबंधन का जिक्र करते हुए बसपा प्रमुख ने लिखा, “वैसे भी जगजाहिर है कि सपा के साथ सभी पुराने गिले-शिकवों को भुलाने के साथ-साथ सन् 2012-17 में सपा सरकार के बीएसपी व दलित विरोधी फैसलों, प्रमोशन में आरक्षण विरूद्ध कार्यों एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि को दरकिनार करके देश व जनहित में सपा के साथ गठबंधन धर्म को पूरी तरह से निभाया।”
वही, मायावती ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, “लोकसभा आमचुनाव के बाद सपा का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव होगा? जो संभव नहीं है। पार्टी व मूवमेन्ट के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।