BSP ने जारी की दूसरे चरण के मतदान क्षेत्रों वाले 51 प्रत्याशियों की सूची, इन नामों पर लगी मोहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BSP ने जारी की दूसरे चरण के मतदान क्षेत्रों वाले 51 प्रत्याशियों की सूची, इन नामों पर लगी मोहर

बहुजन समाज पार्टी ने भी दूसरे चरण के 55 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 51

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इसी बीच सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने भी दूसरे चरण के 55 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी में बीएसपी की सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की सरकार बन सकती है। 
1642839787 11
बसपा ने पहली सूची 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिवस के मौके पर जारी की थी। इसके बाद आज दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों के लिए 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। 
कार्यकर्ताओं से कोविड गाइडलाइन का पालन कर प्रचार करने की अपील
1642839802 bsp 2
मायावती ने बसपा के राज्य मुख्यालय में सूची जारी करने के दौरान बसपा के सभी नेता तथा कार्यकर्ताओं से कोविड गाइडलाइन का पालन कर प्रचार करने की अपील भी की। बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे चरण की 55 में से 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बचे हुए 4 उम्मीदवारों के नाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे। बेहट से रईस मलिक और नकुड़ से साहिल खान को टिकट मिला है। सहारनपुर से अजब सिंह और सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा उम्मीदवार होंगे। गंगोह से नोमान मसूद का नाम है। देवबंद से चौधरी राजेंद्र सिंह उम्मीदवार होंगे। रामपुर मनिहारन से रविंद्र कुमार गोल्डू को उम्मीदवार बनाया है।
5 जनवरी को मायावती ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम घोषित
1642839818 bsp3
मायावती ने कहा कि हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि कोरोना के विकट समय में भी कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेंगे। इससे पहले 15 जनवरी को मायावती ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। हालांकि मायावती ने ये नहीं बताया कि इस बार चुनाव में बसपा किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग 2022 में बसपा सरकार बनाने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नया नारा भी दिया। कहा- हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है।
तीनों राज्यों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी सरकार बनाएंगे।
मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में अकेले तथा पंजाब में अकाली दल के साथ मिलकर लड़ रही है। हमको भरोसा है कि हम तीनों राज्यों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे नेता तथा कार्यकर्ता पूरे जोश से लगें कि जिससे हम उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय वाली सरकार दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।