जेवर हवाई अड्डा जैसी कई योजनाएं बसपा सरकार ने बनायी लेकिन कांग्रेस ने लगाया अड़ंगा : मायावती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेवर हवाई अड्डा जैसी कई योजनाएं बसपा सरकार ने बनायी लेकिन कांग्रेस ने लगाया अड़ंगा : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे जैसी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे जैसी कई विकास परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने की उनकी पार्टी की सरकार ने तैयारी की थी लेकिन उस समय कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया था। उन्होंने जेवर हवाई अडडे का चुनाव के समय शिलान्यास किये जाने पर सरकार की नीयत और नीति पर शक जताया हैं । 
कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया – मायावती 
जेवर हवाई अडडे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदघाटन किये जाने के बाद मायावती ने ट्वीट किया, ”बसपा सरकार गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में ताज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं विमानन केंद्र तथा नोएडा से बलिया तक 8-लेन की गंगा एक्सप्रेस-वे आदि परियोजनाओं की मार्फत उत्तर प्रदेश में रोजगार एवं विकास को नया आयाम दे रही थी, लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया।” 
1637842094 100
भाजपा सरकार चुनाव देखकर कर रही है शिलान्यास – मायावती 
उन्होंने कहा ,”पहले सपा एवं अब भाजपा सरकार का कार्यकाल गुजरने के लगभग एक दशक बाद इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जबकि विकास के ऐसे कामों को समय से शुरू होकर पूरा भी हो जाना चाहिए था। किन्तु अब चुनाव के समय इसकी नींव रखे जाने पर सरकार की नीयत एवं नीति पर शक उठना स्वाभाविक है।” 
1637842100 101
बसपा उत्तर प्रदेश के समग्र विकास की समर्थक रही है – मायावती 
बसपा नेता ने कहा, ”साथ ही, बिना उचित मुआवजा एवं पुनर्वासन के भूमि अधिग्रहण के प्रति माननीय अदालत ने भी नाराजगी जाहिर कर इस सम्बंध में कड़े निर्देश दिए हैं। सरकार चाहे किसी की हो, बसपा उत्तर प्रदेश की गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन एवं पलायन से मुक्ति की हमेशा पक्षधर एवं प्रदेश के समग्र विकास की समर्थक रही है।” 
1637842109 102
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतमबुद्धनगर के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे का उदघाटन किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।