उत्तर प्रदेश के दोनों उप-मुख्यमंत्रियों ने मोदी और शाह को दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश के दोनों उप-मुख्यमंत्रियों ने मोदी और शाह को दी बधाई

लोकसभा चुनाव के पहले से ही कहते आ रहे हैं कि जहां तक राष्ट्रहित की बात है, अगर

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संसद में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अनुच्छेद-370 हटाने के संबंध में पेश संकल्प को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए सोमवार को कहा कि यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए नया सवेरा लेकर आया है। 
प्रदेश के ही उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि यह एक नए युग की शुरूआत है । मौर्य ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव के पहले से ही कहते आ रहे हैं कि जहां तक राष्ट्रहित की बात है, अगर मोदी हैं तो मुमकिन है। यह नए युग की शुरूआत है। 
शर्मा ने एक बयान में कहा कि सरकार ने कांग्रेस द्वारा 70 साल पहले की गई गलती को सुधारने तथा कश्मीर को सही मायने में भारत के साथ जोड़ने का काम किया है। यह देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने की पहल है। उन्होंने कहा कि आज उत्सव मनाने का दिन है, देश में अब सभी राज्य समान होंगे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने व लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाकर जम्मू-कश्मीर से अलग करने के निर्णय को राष्ट्रहित में उठाया गया कदम बताया। 
शर्मा ने मोदी व शाह को इस मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति वाले निर्णय के लिए धन्यवाद दिया। केन्द्र के निर्णय के बाद देश में समान कानून लागू करने का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके साथ ही 35-ए का प्रावधान भी समाप्त हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आज इतिहास बनाने का काम किया है। यह कदम वहां की गरीब जनता, कमजोरों व महिलाओं को न्याय दिलाने का काम करेगा। यह निर्णय वहां के लोगों को आतंकवाद के दंश से भी मुक्ति दिलाएगा। 
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को तथा जनभावनाओं को सरकार ने सम्मान दिया है। अब ‘एक राष्ट्र एक ध्वज’ की अवधारणा भी पूरी हो सकेगी। देश के अन्य भागों के लोग अब जम्मू-कश्मीर में अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।