बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने मायावती और प्रियंका को दी जनादेश का सम्मान करने की नसीहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने मायावती और प्रियंका को दी जनादेश का सम्मान करने की नसीहत

वीरेंद्र सिंह ने कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार का बचाव करते हुए स्पष्ट किया कि केन्द्र की नरेन्द्र

बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा प्रमुख मायावती को जनादेश का सम्मान करने की नसीहत दी है। वीरेंद्र सिंह ने रविवार शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मायावती और प्रियंका इन दिनों ट्वीट करके कानून-व्यवस्था तथा अन्य मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेर रही हैं। यह लोकसभा चुनाव में उनकी हार की हताशा का परिणाम है। 
उन्होंने मायावती और प्रियंका को जनादेश का सम्मान करने की नसीहत दी और कहा कि लोकतंत्र में चुनाव हारने के बाद जनादेश को स्वीकार करने की परम्परा है। जनता का आदेश मानना लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। वीरेंद्र सिंह ने कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार का बचाव करते हुए स्पष्ट किया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून-व्यवस्था को सुदृढ करने के लिये निरन्तर कदम उठा रही है। 
1561963012 maya pri
उन्होंने एक सवाल के जबाब में दावा किया कि मोदी सरकार किसानों के हित व कल्याण के लिये आने वाले समय में अनेक क्रांतिकारी फैसले लेगी। किसानों को हर साल छह हजार रुपये देने का फैसला अभी पहला कदम है। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके सुझाव पर मोदी सरकार के 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों तथा कृषि से जुड़े लोगों को पेंशन दिये जाने के निर्णय से देश में बुनियादी बदलाव आएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।