भाजपा विधायक ने सरकार के दावे पर फेरा पानी, बोले- ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा विधायक ने सरकार के दावे पर फेरा पानी, बोले- ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मरे

देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने के केंद्र सरकार के संसद में दिए

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई, लेकिन केंद्र सरकार ने संसद में इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं, उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने सरकार के दावे से इतर अलग ही बयान दिया।
देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने के केंद्र सरकार के संसद में दिए गए बयान पर उठे विवाद के बीच हरदोई जिले के गोपामऊ क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोगों के मारे जाने का दावा किया है। गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने पिछले रविवार को स्थानीय पत्रकार आनंद मिश्रा की फेसबुक वॉल पर लिखा आपने सच बोला है। मैं आपसे सहमत हूं। 
ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प तड़प कर मर गए। विधायक राजकुमार अग्रवाल सहित लाखों परिवारों का दर्द किसी को दिखाई नहीं पड़ता। संडीला से भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल के बेटे आशीष की लखनऊ के एक अस्पताल में हाल में कोविड-19 से मृत्यु हुई थी। अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से उनके बेटे की मौत हुई है।
दरअसल, पत्रकार मिश्रा ने कुछ विधायकों के वे पत्र अखबार में छापे थे जिनमें उनके क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी का जिक्र हुआ था। उसी अखबार की कटिंग को उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया था। उसी पोस्ट पर जाकर भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने वह टिप्पणी की। जब विधायक श्याम प्रकाश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी सिर्फ उत्तर प्रदेश के बारे में नहीं बल्कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश में उत्पन्न स्थिति के बारे में लिखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।