उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकरनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरविंद गिरि का निधन हो गया है। वह लखनऊ में मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे, तभी सिधौली के पास पहुंचते ही उन्हें रास्ते में हार्ट अटैक आ गया। अरविंद गिरि गोला गोकरनाथ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने जा चुके थे।
अरविंद गिरि के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। सीएम योगी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि लखीमपुर खीरी जिले के गोला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरविंद गिरि का निधन अत्यंत दुखद है, मेरी शोक संवेदनाएं संतप्त परिजनों के साथ हैं, प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में दें और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सकने की शक्ति प्रदान करें।
लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अरविन्द गिरि जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2022
अरविंद गिरि 65 साल के थे। वे गोला विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे। गोला में उनके निधन की सूचना के बाद लोगों का जुटान शुरू हो गया है। अरविंद गिरि इस इलाके में खासे लोकप्रिय थे और भाजपा का चेहरा माने जाते थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें लखनऊ ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जिले में हार्ट स्पेशलिस्ट नहीं हैं।