जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक सवार भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के पुत्र समेत तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में भाजपा नेता के पुत्र की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटनाक्रम के अनुसार सोमवार की सायं करीब सात बजे शहर के जीटी रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप तीव्र गति से जा रहे ट्रक ने मोटरसाईकिल सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसा होते ही स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल गौरव, वेदांश उपाध्याय तथा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के 15 वर्षीय पुत्र ईशू को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने ईशू को मृत घोषित कर दिया। घायल वेदांश और गौरव को प्राथमिक उपचार देने के पश्चात हालत नाजुक देखते हुये दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया, जबकि चालक फरार बताया गया है।