कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में आने के बाद से शुरू हुए विवादित बयान रुकने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन प्रियंका गांधी के खिलाफ कोई न कोई विवादित बयान सामने आता है। वहीं बीजेपी के नेता ने एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर विवादित टिप्पणी की है।
बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता ने कहा कि स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी है। बीजेपी नेता के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रहा है। मेरठ में एक जनसभा के दौरान जयकरण गुप्ता ने कहा, ‘’कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर से बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते। अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी, गंगाजल से परहेज़ करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे’।
जयकरण गुप्ता का ये बयान उस रैली में से सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य वक्ता थे। इसी रैली में एक और नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना रुके ‘कमल..कमल..कमल..’ कह रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भी कांग्रेस महासचिव को लेकर बयान दिया था।
PM मोदी और ममता आज बंगाल में चुनावी रैलियों से साधेंगे एक दूसरे पर निशाना
तब एक सभा को संबोधित करते हुए महेश शर्मा ने कहा था कि पप्पू कहता है कि प्रधानमंत्री बनेगा, अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई है। महेश शर्मा की टिप्पणी पर राजनीतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी।