पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाते हुए BJP ने प्रतापगढ में की मतदान निरस्त करने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाते हुए BJP ने प्रतापगढ में की मतदान निरस्त करने की मांग

बीजेपी ने प्रतापगढ़ जिले में पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाते हुए मतदान निरस्त करने की मांग

उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू हो गई। इस बीच बीजेपी ने प्रतापगढ़ जिले में पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाते हुए मतदान निरस्त करने की मांग की। इस संबंध में पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भी लिखा है।
पत्र में उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद की बीजेपी प्रत्याशी क्षमा सिंह और उनके समर्थक पंचायत सदस्यों को जनसत्ता दल के समर्थकों ने उस समय रोक लिया जब वे प्रतापगढ मतदान करने के लिए आ रहे थे। जनसत्ता दल के समर्थक क्षमा सिंह को छोड़ कर सभी पंचायत सदस्यों को गाड़ियों में बैठा कर ले गए।
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में क्षमा सिंह जेठवारा क्षेत्र के बड़नी मोड़ पर धरने पर बैठ गई। इससे पहले भी जनसत्ता दल के नेताओं की दबंगई की सूचना जिला प्रशासन को दी जाती रही है हालांकि उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस हरकत से मतदान की शुचिता प्रभावित हुई है। इसलिए चुनाव को निरस्त किया जाए।
गौरतलब है कि घटना के बाद क्षमा सिंह मतदान स्थल अफीम कोठी के गेट पर अपने पति पप्पन सिंह व पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करने लगी। उनके समर्थन में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक धीरज ओझा सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी प्रयाशी क्षमा सिंह के समर्थन में धरने पर बैठ गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में क्षमा सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी से अमरावती यादव और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से माधुरी पटेल से है। क्षमा सिंह का आरोप है कि जिला प्रशासन उनके मतदाताओं का उत्पीड़न करता आ रहा है,चुनाव व मतदान निष्पक्ष ढंग से नहीं हो रहा है। 
उन्होंने कहा कि वह मतदान का बहिष्कार कर रही है और मतदान कार्य निरस्त करके पुन: चुनाव कराने की मांग कर रही है। उनकी गाड़ी को जेठवारा थाने की गाड़ी को रोका और जन सत्ता दल की लगभग पचास गाड़ियां के काफिले को बिना चेक किए जाने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।