विदेशी महिला से छेड़छाड़ के आरोप में बाइक टैक्सी चालक गिरफ्त्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेशी महिला से छेड़छाड़ के आरोप में बाइक टैक्सी चालक गिरफ्त्तार

शैक्षणिक कार्य के सिलसिले में यहां आई अमेरिका की युवती से हजरतगंज क्षेत्र में एक बाइक टैक्सी चालक

शैक्षणिक कार्य के सिलसिले में यहां आई अमेरिका की युवती से हजरतगंज क्षेत्र में एक बाइक टैक्सी चालक ने कथित रूप से छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को उसके घर इंदिरानगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक 27 वर्षीय विदेशी युवती ने बुधवार शाम शहर के सिकंदर बाग चौराहे पर बाइक टैक्सी बुक की थी। 
बाइक चालक विजय कुमार वहां पहुंचा। युवती ने चालक से न्यू हैदराबाद कॉलोनी चलने के लिए कहा। आरोप है कि बाइक पर बैठाकर आरोपी युवती को लेकर आगे बढ़ा और रास्ते में अभद्रता शुरू कर दी। युवती का आरोप है कि चालक उसे सीधे न्यू हैदराबाद कॉलोनी न ले जाकर इधर-उधर सड़कों पर घुमाने लगा। उसने जब शोर मचाना शुरू किया तो चालक ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इस बीच रफ्तार कम होने पर महिला ने बाइक से छलांग लगा दी। युवती ने शोर मचाया तो राहगीर एकत्र हो गए। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते बाइक चालक वहां से भाग निकला। 

देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू और मुसलमान आता है नजर : PM मोदी

महिला ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता को हजरतगंज कोतवाली लेकर गई। इंस्पेक्टर हजरतगंज विजय शंकर तिवारी ने बताया कि युवती शहर में एक साल की फेलोशिप पर आई है और एक स्वंयसेवी संस्था में शैक्षणिक कार्य करती है। उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी और बुधवार देर शाम ड्राइवर विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।