बिजनौर सड़क हादसा : सड़क दुर्घटना में 4 युवकों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिजनौर सड़क हादसा : सड़क दुर्घटना में 4 युवकों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में आज सुबह बस की टक्कर से कार सवार चार युवकों की

बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में आज सुबह बस की टक्कर से कार सवार चार युवकों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए ।पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि आज तड़के चार बजे नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर थाना मंडावली के गांव मुस्सेपुर के पास रुहेलखंड डिपो की बस नजीबाबाद से भागूवाला की ओर जा रही थी तभी उसकी भिड़ंत हरिद्वार की ओर से आ रही एक वैन से हो गयी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में राजेपुर थाना क्षेत्र निवासी अमित , अशोकपवन, धर्मेन्द्र, सुमित, मंजीत ,सच्चिदानंद  और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गये।उन्होंने बताया कि घायलों में से चार युवकों धर्मेन्द्र, मंजीत, सच्चिदानंद और अशोक की बाद में मौत हो गयी जबकि शेष को बिजनौर से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बिजनौर में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।