यूपी के बिजनौर में लड़की पक्ष वालों ने देर से पहुंचने पर दूल्हे समेत बारातियों को अर्धनग्‍न करके पीटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी के बिजनौर में लड़की पक्ष वालों ने देर से पहुंचने पर दूल्हे समेत बारातियों को अर्धनग्‍न करके पीटा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक खबर सामने आई है जिसे सुनकर सब दंग रह गए हैं। बीते

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक खबर सामने आई है जिसे सुनकर सब दंग रह गए हैं। बीते शनिवार 7 दिसंबर को बारात में मारपीट का मामला सामने आया है। दूल्हे के साथ उसके परिवार और बारातियों को खूब मारा गया है। 
1575808107 wedding ceremony
खबरों की मानें तो नांगलजाट गांव में बाराती देर रात को बारात लेकर पहुंचे जिसके बाद गुस्साए लड़की के परिवार वालों ने उनकी जमकर पीटाई कर दी। इतना ही नहीं लड़की पक्ष वालों ने अर्धनग्न करके दूल्हे को पीटा। मामला बढ़ता हुआ देख पुलिस ने गांववालों और घरवालों से बारातियों को बचाया। 
यह है पूरा मामला
खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योतना समारोह में बिजनौर के धामपुर के रहने वाले युवक ने नांगलजट गांव की लड़की से डेढ़ महीने पहले शादी की थी। हालांकि लड़की ने सामाजिक तौर से ससुरालवालों से कहा कि वह उसकी दोबारा से शादी कराएं। युवती की बारात दोपहर को 6 तारीख को आनी थी लेकिन वह शाम को देर से पहुंची। बारात के देर से आने पर दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच में हाथपाई तक की नौबत आ गई। 
बारातियों को दूल्हे के साथ पीटा

1575808180 baarat beaten by bride family
बारातियों ने आरोप लगाया कि दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ था जिसके बाद दूल्हें, परिजनों और कुछ बारातियों को लड़की पक्ष ने बंद कमरे में अर्धनग्न करके पिट दिया। इतना ही नहीं लड़के वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि 80 हजार रूपए की रकम और जेवर जो दुल्हन को गिफ्ट में देने थे वो भी लड़की पक्ष वालों ने हड़प लिए। पुलिस को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला वह मौके पर पहुंच गई। 
खूब बवाल हुआ
समारोह में मार-पिटाई के बाद हड़कंप मच गया। बारात में आए बारातियों में से कुछ जान बचाकर वहां से भाग गए और कुछ ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर थाने में दोनों पक्षों को ले गई। उसके बाद दूल्हे के साथ जाने से दुल्हन ने मना कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।