अतीक अहमद के वकील को रविवार के दिन गिरफ्तार कर लिया था। क्योंकि उसी ने उमेश पाल के लोकेशन की सुचना उमेश पाल के शूटर्स को दी थी। अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद कई ऐसे राज़ो पर से परदे उठे हैं, जो की बेहद चौका देने वाले हैं। बता दें की दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा, लखनऊ होटल में जिस महिला से मिलने गया था, वो अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता जैनब हो सकती है।
होटल में विजय मिश्रा के साथ कौन?
आशंका जताई जा रही है की अतीक अहमद के मुक़दमे को लड़ने के लिए पैसे की कमी होने के कारण अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों की डील की जा रही है। हैरान कर देने वाली बात तो ये है की शाइस्ता और जैनब-साथ अतीक की बहन आयशा नूरी और उसका पूरा परिवार तीन महीने से फरार है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जब एसटीएफ की टीम जब लखनऊ के होटल से विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर रहे थे तब वहाँ से बुरका पहने एक महिला तुरंत ही लापता हो गयी।
विजय मिश्रा पर दर्ज किये गए कई मुक़दमे
अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर कई ऐसे मुक़दमे हैं जो दर्ज है। जिसमें से आईपीसी, (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत कई मुक़दमे दर्ज हैं। बता दें की विजय मिश्रा को होटल की बाहर से ही गिरफ्तार किया। साथ ही विजय मिश्रा के खिलाफ आगे की कार्यवाही अभी जारी है।