भूपेंद्र सिंह का कटाक्ष, बोले- लोकनायक की जयंती पर नीतीश सरकार के अंत की लिखी जाएगी इबारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूपेंद्र सिंह का कटाक्ष, बोले- लोकनायक की जयंती पर नीतीश सरकार के अंत की लिखी जाएगी इबारत

चौधरी ने कहा कि 11 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम से बिहार में जातिवादी व अवांछनीय तत्वों के

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शुक्रवार को  बिहार सीमा पर स्थित जिले के जयप्रकाश नगर क्षेत्र के सिताबदियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आये चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा।
बिहार से भ्रष्टाचार व जातिवाद का होगा खात्मा
उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को जातिवादी व अवांछनीय तत्वों के नापाक गठबंधन की सरकार करार दिया। गौरतलब है कि जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कार्यक्रम सुनिश्चित है। चौधरी ने कहा कि 11 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम से बिहार में जातिवादी व अवांछनीय तत्वों के नापाक गठबंधन की सरकार के अंत की इबारत लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार से  भ्रष्टाचार व  जातिवाद का खात्मा होगा। 
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का किया जाएगा कार्य 
जेपी ट्रस्ट के अध्यक्ष और बलिया से  भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद देश में विशेषकर बिहार में एक नए राजनीतिक वातावरण का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट पर राजनीतिक संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश व बिहार के कुल 46 गांवों की महिलाओं को यहां कुटीर उद्योग (Cottage Industries) का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय ध्वज बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।