भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हमेशा विवादों में रहते है। पिछले दिनों वो अपने कुछ बयानों की वजह से सुर्खियां बटोर रहे थे। वही, अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर काफी विवाद खड़ा हो गया है। इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हुआ है। वो यूपी के पिपराईच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर का है। इस जगह खेसारी अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वही, कहा जा रहा कि वीडियो में खेसारी जूते पहनकर भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर लात मारते हुए दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही हंगामा शुरू हो गया है। यूजर्स इसपर कई तरह के कमैंट्स कर रहे है। वैसे वीडियो कब और कहां और किस फिल्म की है इस बारे में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है।
सीएम योगी से वेद प्रकाश ने की शिकायत
हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खेसारी के फैंस उनसे काफी नाराज है। वो उनसे माफ़ी मांगने को बोल रहे है। इसके साथ ही एक युवा वेद प्रकाश पाठक ने वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। वेद प्रकाश ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मुश्किलों में घिरे अभिनेता
हम आपको बता दें, पाठक ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मैंने खेसारी लाल यादव का एक वीडियो देखा है, जो शायद किसी फिल्म का है। इस वीडियो में खेसारी लाल जूता पहनकर मंदिर के गेट पर लात मारते हुए दिखाई दे रहे है, जिससे हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंची है। इसलिए उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।