देश में आए दिन कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। आवारा कुत्तों के बढ़ रहे हमलों की वजह से अकसर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।अब इसी तरह का एक मामला बरेली से सामने आया है। जहां मंगलवार को कुत्तों के झुंड ने एक दो साल की बच्ची को नोंच कर मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता दें कि मजदूरी करके परिवार की गुजर करने वाले अवधेश गंगवार की दो वर्षीय बेटी परी को कुत्तों के झुंड ने खींच लिया। खींचकर झाड़ियों में ले गए। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। कुत्तों को भगाया लेकिन इतनी देर में कुत्तों ने उस मासूम बच्ची के शरीर पर कई जगह गहरे घाव बना दिए थे। परिवार के लोग तुरंत ही बच्ची को अस्पताल लेकर गए।लेकिन इतनी देर में ही बच्ची की सांसें थम गईं।
इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिवार के लोग अपने एक रिश्तेदार के घर में बच्ची का शव लेकर पहुंचे। और वहीं रात में ही बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। आवारा कुत्तों के कमल की यह कोई पहली घटना नहीं है। ऐसे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है।