बाराबंकी : विजय संकल्प रैली में बोले शाह - अपने 55 साल के राज में गांधी परिवार ने गरीबों के लिये क्या किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाराबंकी : विजय संकल्प रैली में बोले शाह – अपने 55 साल के राज में गांधी परिवार ने गरीबों के लिये क्या किया

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गरीबी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए रविवार को कहा कि आखिर

बाराबंकी (उप्र) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गरीबी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए रविवार को कहा कि आखिर अपने 55 साल के राज में गांधी परिवार ने गरीबों के लिये क्या किया।

शाह ने यहां विजय संकल्प रैली में कहा ”(कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी अपने हर भाषण में गरीबों की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि अपने 55 साल के राज में आपके परिवार ने गरीबों के लिये क्या किया।” उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।

शाह ने प्रधानमंत्री मोदी पर तारीफ की बारिश करते हुए कहा कि एक ऐसा नेता जो दिन में 18 घंटे काम करता है, कड़ी मेहनत करता है और जो लोगों के प्रति संवेदनशील है, वह मोदी ही हैं।

चौथे चरण का चुनाव सोमवार को, 961 उम्मीदवार मैदान में

भाजपा अध्यक्ष ने तंज किया ”सर्जिकल स्ट्राइक के दिन दो जगह मातम पसरा था। एक पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस, सपा और बसपा के दफ्तरों में।”

उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा ”बुआ—भतीजा और राहुल को बताना चाहिये कि क्या वे जम्मू—कश्मीर के लिये दूसरा प्रधानमंत्री चाहते हैं या नहीं। जब तक भाजपा है, तब तक कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता।”

उत्तर प्रदेश की कानून—व्यवस्था का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि सपा और बसपा के राज में अपराधी बेखौफ घूमते थे लेकिन प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने पर सारे अपराधी गले में पट्टी डालकर घूम रहे हैं कि मुझे गिरफ्तार कर लो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।