विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित बयान देने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया है।
नूपुर के समर्थन में प्रयागराज जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज में गुरुवार को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा के मामले में उपद्रवियों के खिलाफ कड़ कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विहिप की प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य विनोद अग्रवाल ने कहा कि नुपुर शर्मा के समर्थन में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर उपद्रवियों के खिलाफ कड़ कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होने कहा कि नुपुर शर्मा ने गलत बयान नहीं दिया है।
अग्रवाल ने कहा कि विरोध के नाम पर देश भर में हो रही अराजकता के पीछे बड़ साजिश है। इसके तहत देश को बदनाम किया जा रहा है। ऐसे में उपद्रवियों के खिलाफ कड़ कार्रवाई की जाये।
गौरतलब है कि प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज के बाद भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भारी पथराव और आगजनी की गई थी। देश के विभिन्न शहरों में उपद्रव हुआ था। लेकिन अब कई संगठन नुपुर शर्मा के समर्थन में सड़क पर उतर रहे हैं।