लोकसभा चुनाव में जीत के लिये अली और बजरंग बली के नाम का धड़ल्ले से हो रहे इस्तेमाल के बीच अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष और बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया ने कहा कि वोट के लिये बजरंगबली के नाम का इस्तेमाल करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती को हनुमानजी ही ठीक करेंगे।
इटावा संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया ने कहा ”वोटों के समय मायावती बजरंगबली का नाम ले रही है, मुझे लगता है बजरंगबली मायावती को ठीक कर देंगे।” उन्होने कहा कि पिछले पांच सालो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल मे विकास का जो मॉडल बनाया है उसके चलते यह उम्मीद है कि देश की जनता एक बार फिर से उनको ना केवल प्रधानमंत्री बनाएगी बल्कि बीजेपी की फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में काबिज होगी।
सपा और बसपा गठबंधन मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं : केशव प्रसाद मौर्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन, राष्ट्रवाद और विकास की दिशा में काम किया है उससे देशवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। महंगाई, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो मुहिम शुरू की है उस मुहिम को लंबे समय तक देश में संचालित किए जाने की बेहद आवश्यकता है और यह मुहिम तभी संचालित हो सकती है जब एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र मे काबिज हो और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित हो।