लखीमपुर में फिर बदायूं जैसा कांड, पेड़ से लटकी मिलीं दो सगी बहनों की लाश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लखीमपुर में फिर बदायूं जैसा कांड, पेड़ से लटकी मिलीं दो सगी बहनों की लाश

लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में बुधवार की शाम एक ही पेड़ पर दो सगी दलित नाबालिग बहनों

लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में बुधवार की शाम एक ही पेड़ पर दो सगी दलित नाबालिग बहनों के शव लटके मिले। मृतक बच्चियों की मां का आरोप है कि तीन युवक बाइक से आए और उनकी बेटियों को जबरन ले गए। उन्हीं लोगों ने उसकी बेटियों को मारकर पेड़ से लटका दिया। घटना के बाद निघासन इलाके में भारी तनाव का माहौल है। इस घटना ने 8 साल पहले की बदायूं की घटना को एक बार फिर ताजा कर दिया है। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार थी। घटना को लेकर काफी बवाल हुआ था।
पेड़ से लटकी मिली दोनों बहनों की लाश 
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चौराहे को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर जा रहे एसपी संजीव सुमन को भी ग्रामीणों ने घेर लिया। जानकारी के अनुसार निघासन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तमोलिनपुरवा के बाहर एक दलित परिवार रहता है। बुधवार को घर पर दो बेटियां और उनकी बीमार मां थी। शाम करीब पांच बजे गांव से करीब साढ़े पांच किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में दो सगी नाबालिग बहनों की लाश एक खैर के पेड़ से लटकी मिली। दोनों के शव एक ही पेड़ से एक ही दुपट्टे से लटके हुए थे। उनमें से एक के पैर जमीन पर थे।
किडनैप कर ले गए बेटियों को युवक 
शव को देख ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। इन किशोरियों की मां ने ग्रामीणों को बताया कि कुछ समय पहले बाइक पर आए तीन युवक उनकी दो बेटियों को जबरन गन्ने के खेत में ले गए। विरोध करने पर उसे लात मारकर गिरा दिया। मां का आरोप है कि उनकी बेटियों का अपहरण कर हत्या कर दी गई।
पुलिस को नहीं मिली अभीतक कोई लिखित शिकायत 
खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस पर ग्रामीण भड़क गए और निघासन चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करने लगे। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि दो किशोरियों के शव मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। सीओ निघासन संजय नाथ तिवारी ने बताया कि बच्ची की मां ने हत्या का आरोप लगाया है लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। 
इस घटना को लेकर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में दो बहनों के शव पेड़ से लटके मिलते ही आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह को भी मौके पर भेजा गया है। घटना के दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को आपातकालीन सेवा-112 पर अपहरण की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी दोनों बेटियां दोपहर 2 बजे से लापता हैं, उसके अपहरण की आशंका है। इसके कुछ देर बाद दोनों बहनों के शव पास के खेत में पेड़ से लटके मिले। पुलिस दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर रही है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।