Kanpur: मार्किट में सुर्खियों में आए नए बाबा का चमत्कार नहीं हुआ तो सेवादारों ने पिटाई कर दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kanpur: मार्किट में सुर्खियों में आए नए बाबा का चमत्कार नहीं हुआ तो सेवादारों ने पिटाई कर दी

यूपी के कानपुर में करौली सरकार के नाम से मशहूर चमत्कार करने वाले बाबा इन दिनों चर्चा का

यूपी के कानपुर में करौली सरकार के नाम से मशहूर चमत्कार करने वाले बाबा इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए है। ये बाबा मार्किट में नए आए है इसलिए मार्किट में उनकी चर्चा हो रही है। दरअसल ये बाबा  झाड़फूंक और हवन-पूजन कराकर दुखों को दूर करने का दावा करते हैं। लेकिन अब बाबा की मुश्किलें बढती नजर आ रही है क्योंकी करौली सरकार पर अब कानून की तलवार लटक रही है। उनके खिलाफ नोएडा के रहने वाले एक डॉक्टर ने कानपुर के बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस बाबा पर मारपीट का आरोप लगया गया है। आपको बता दें बिधनू थाना क्षेत्र सको पास  करौली सरकार आश्रम है। करौली सरकार के आश्रम में दूर-दराज से लोग आर्शीवाद लेने के लिए आते हैं।
करौली सरकार बाबा का चमत्कार सुर्खियों में
बाबा के चमत्कार का सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले डॉ सिद्धार्थ चौधरी अपने परिवार के साथ बाबा का आशिर्वाद लेने 22 फरवरी को पहुंचे थे। इस दौरान बाबा के चमत्कार का नमस्कार करने में आनाकानी करने पर उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। जिसके बाद उन्होंने बाबा पर एफआईआर दर्ज करा दी।
भक्त ने बाबा के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज
इस एफआईआऱ में सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि आश्रम पहुंचकर सेवादारों के द्वारा बताई गई प्रक्रिया के अनुसार 2600 रुपए की पर्ची कटवाई गई थी।  इसके बाद हम सभी शाम 4 बजे बाबा के दरबार में पेश हुए इस दौरान बाबा ने मुझसे परेशानी और आने का कारण पूछा था। मैंने बाबा को बताया कि मैंने आपका बहुत नाम सुना है।  इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी आप के चमत्कार के बारे में जानकारी जुटाई है। मैं अपने परिवार के कल्याण और बाबा का चमत्कार देखने के लिए परिवार समेत नोएडा से आया हूं। यह सुनकर करौली सरकार काफी खुश हुए थे।
करौली सरकार के बाउंसरों ने की पिटाई
करौली सरकार ने चमत्कार के उद्देश्य से माइक पर फूंक मारते हुए ओम शिव बैलेंस बोला। लेकिन इसका मुझपर कोई असर नहीं हुआ।  मैंने यह बात बाबा को बताई, तो बाबा ने दोबारा फूंक मारते हुए ओम शिव बैलेंस बोला। लेकिन बाबा का यह प्रयास भी मुझपर चमत्कार करने में विफल रहा। जब मैंने यह बात बाबा को बताई तो वो भड़क गए। पगलैट कहते हुए अपने सेवादारों की तरफ इशारा किया। फिर किया था बाबा के सेवादारों ने मुझे घसीटकर हटाया और बाद में बाबा के बाउंसरों ने  जमकर उसकी पिटाई की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।