आजम खान, 'कांग्रेस में आइए स्वागत है' का पोस्टर हो रहा वायरल, जानिए क्या है मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आजम खान, ‘कांग्रेस में आइए स्वागत है’ का पोस्टर हो रहा वायरल, जानिए क्या है मामला

इस बार वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ नाराजगी को लेकर नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के एक

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ नाराजगी को लेकर नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के एक पोस्टर में आने से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल किया है जिसने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा रखी है।  
कांग्रेस के कई नेताओं की तस्वीर भी है शामिल
बता दें कि, प्रदेश के प्रयागराज जिले के कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमे वह आजम खान को कांग्रेस में आने का प्रस्ताव दिया गया है। इस पोस्टर में लिखा है कि, ‘कांग्रेस में आइए स्वागत है’। इस पोस्टर में आजम खान के साथ कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम समेत पोस्टर जारी करने वाले नेता इरशाद उल्ला और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बाबा अभय अवस्थी की तस्वीर भी शामिल है।   

1651905388 khan

आजम खान से मिलने सीतापुर जेल गए थे आचार्य प्रमोद
सपा नेता आजम खान अभी सीतापुर जेल में बंद है। बता दें कि, हाल ही में आजम खान की अखिलेश यादव के साथ नाराजगी की खबरें भी सामने आई थी। हाल ही में आजम से मिलने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सीतापुर जेल भी गए थे और करीब एक घंटे तक मुलाकात की थी।  इसके अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव भी आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल गए थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।