23 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, आज शाम को होगी रिहाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

23 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, आज शाम को होगी रिहाई

सीतापुर की जेल में बंद अब्दुल्ला को उनके खिलाफ 43 केसों में जमानत को मंजूरी मिल चुकी है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम आज जेल से रिहा हो सकते हैं। पिछले 23 महीने से सीतापुर की जेल में बंद अब्दुल्ला को उनके खिलाफ 43 केसों में जमानत को मंजूरी मिल चुकी है। उनकी रिहाई के परवाने भी संबंधित अदालतों से सीतापुर जेल भेजे जा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्ला आजम की आज शाम को किसी भी वक़्त जेल से रिहा किया जा सकता है, लेकिन उनके पिता और रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान अभी सीतापुर जेल में ही रहेंगे क्योंकि आजम खान को अभी कुछ मुकदमों में जमानत नहीं मिल पाई है इसलिए आजम खान को अभी जेल में ही रहना होगा।

UP Election 2022 : आरएसएस का बयान- भाजपा शासन में मुसलमान सबसे अधिक ‘सुरक्षित एवं खुश’

गलत जन्म प्रमाण पत्र के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी विधायकी छीन ली थी। वह फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं। हालांकि, रिहाई के बाद वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, अभी इस पर सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अब्दुल्ला को टिकट दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।