कई मामलों में जेल में निरूध्द आजम खान ने शपथ लेने के लिए न्यायायलय से अनुमति मांगी हैं। इसके लिए उन्होनें जेलर को पत्र भी लिखा हैं। दरअसल पिछले दो साल से ज्यादा सीतापुर कारागार में बंद पूर्व मंत्री आजम खान रामपुर की शहर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुये है। सीतापुर कारागार के जेलर ने आजम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अनुमति पत्र एमपी एमएलए कोर्ट भेजा है, जिसे रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में कीप ऑन फाइल यानी ग्रहण कर लिया गया है और आजम खान के संबंधित मामलों की पत्रावलियों में संलग्न किया गया है।
विचार के बाद न्यायालय देगा अपना फैसला
पत्र को आजम खान की पत्रावलियों के साथ संलग्न कर दिया है। अभी इस पर विचार मंथन किया जाएगा, उसके बाद न्यायालय क्या फैसला करता है यह तय किया जाएगा। आजम खान पिछले दो साल से ज्यादा समय से जिला सीतापुर कारागार में निरुद्ध है। उन पर कई मुकदमे आयद हैं। कुछ मुकदमों को छोड़कर ज्यादातर मुकदमों में उनकी जमानत हो चुकी है। आजम खान की पत्नी और बेटा जमानत पर बाहर हैं।