Ayodhya News: PM Modi के बाद आचार्य Satyendra Das ने लोगों से की ये बड़ी अपील
Girl in a jacket

PM Modi के बाद आचार्य Satyendra Das ने लोगों से की ये बड़ी अपील

Acharya Satyendra Das

अयोध्या नगरी प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए सज रही है और सभी रामभक्तों को अपने आराध्य के आने का बेसब्री से इंतजार है। हर कोई राम के काज में जुटा हुआ है।22 जनवरी 2024 को राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे।

  • पीएम मोदी के बाद आचार्य सत्येंद्र दास की अपील
  • सभी देशवासी अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें, नई ऊर्जा मिलेगी- Satyendra Das
  • प्राण प्रतिष्ठा समारोह में PM Modi मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

सभी देशवासी अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें

आपको बता दें राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण होगा जब प्रभु श्रीराम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए सभी देशवासी अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें। जिस प्रकार सूर्य के प्रकाश से अंधकार भाग जाता है उसी प्रकार यदि देशवासियों ने अपने घर में दीपक जलाया तो सारा देश प्रकाशित हो जाएगा और नई ऊर्जा मिलेगी।

1 14 लोग दीपावली मनाएं और अपने-अपने घरों में श्रीरामज्योति जलाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने अयोध्या दौरे पर कहा, ‘आज अयोध्या में विकास की भव्यता दिख रही है, कुछ दिन बाद विरासत की भव्यता और दिव्यता दिखने वाली है। 22 जनवरी का ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हमारे जीवन में आने वाला है। प्रभु श्रीराम की नगरी से 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि 22 जनवरी को अयोध्या आने का प्रयास ना करें, इसकी जगह जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजमान हों, तो सभी लोग दीपावली मनाएं और अपने-अपने घरों में श्रीरामज्योति जलाएं.’

पवित्र धाम के विकास में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी

उन्होंने अपील की कि जब हमने साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करना होगा। सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से अयोध्या आने में जल्दबाजी ना दिखाएं क्योंकि अब यहां श्रीराम का मंदिर अनंतकाल तक रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्यावासियों को भरोसा दिलाया कि इस पवित्र धाम के विकास में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।