अयोध्या विवाद फैसला : CM योगी ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अयोध्या विवाद फैसला : CM योगी ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सभी राज्यों और

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील की है। पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू होने के साथ ही सभी स्कूल और कॉलेज 11 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं। अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। 
1573239859 screenshot 3
देश का सबसे बड़ा विवाद राम जन्मभूमि पर कल आ जायेगा फैसला । कल सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की पांच पीठ वाली बेंच अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाएगी। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक सामान्य सलाह दी गई है। 
उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के मद्देनज़र आरपीएफ की छुट्टी रद्द करने के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की 40000 जवानों की भी तैनाती की गई है। जगह-जगह ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। 1573229187 screenshot 1प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने सभी मंत्रियों को अयोध्या फैसले के संबंध में अनावश्यक बयान देने से बचने के लिए भी कहा था। फैसले के चर्चे को लेकर उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 
आज रात सुप्रीम कोर्ट समेत पांचो न्यायधीशों की सुरक्षा बढ़ाई गई न्यायधीशों को दी गई Z+ सुरक्षा । 40 दिन की सुनवाई के बाद कल आ जायेगा फैसला। पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू । 
अयोध्या विवाद पर पांच बार दायर किये गए थे मुकदमे, पहला मुकदमा ‘राम लला’ के भक्त गोपाल सिंह विशारद ने 1950 में किया था दायर । 
उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं। जम्मू कस्मीर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू। 
इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके देश वासियों को संयम और सौहार्द बरतने को कहा है साथ ही उन्होंने कहा कि यह फैसला किसी की हार या जीत का मुद्दा नहीं है। 

1573238634 screenshot 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।