सावधान! डेंगू के मरीजों पर मंडराया निमोनिया का खतरा, संक्रमण की चपेट में फेफड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सावधान! डेंगू के मरीजों पर मंडराया निमोनिया का खतरा, संक्रमण की चपेट में फेफड़े

पूर्वी यूपी में डेंगू के स्ट्रेन-टू का प्रकोप बहुत ही बुरी तरह से फैला हुआ है। इस बार

पूर्वी यूपी में डेंगू के स्ट्रेन-टू का प्रकोप बहुत ही बुरी तरह से फैला हुआ है। इस बार डेंगू के स्ट्रेन के कारण लक्षणों में कुछ अलग ही तरह का परिवर्तन दिखाई दे रहा है। डेंगू मरीजों में बुखार, चकत्ते पड़ना, आंखों के पीछे दर्द, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण होते हैं। मरीजों में निमोनिया के लक्षण भी मिल रहे हैं।
 मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है
आपको बता दे कि गोरखपुर के शिवपुर शाहबाजगंज निवासी 38 वर्षीय पुरुष को सांस की तकलीफ हो रही थी। डेंगू जांच में वह पॉजिटिव मिले। जिला अस्पताल से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ। दीवान दयाराम कस्बा निवासी 24 वर्षीय युवती में भी इसी प्रकार के लक्षण मिले। इन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि डेंगू के साथ मरीजों को सांस का भी इलाज किया जा रहा है। सभी एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिले।
टीका जिले में धीरे-धीरे होने लगा है खत्म 
दिन-प्रतिदिन बदलते मौसम के साथ निमोनिया का खतरा बढ़ता जा रहा है। रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से इस बीमारी की चपेट में ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग आ जाते है। निमोनिया से बचने के लिए लगने वाला टीका जिले में धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है। इस बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय न्यूमो कॉकल कंजूगेट वैक्सीन (पीसीवी) का वैक्सीनेशन है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।