Atiq Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों से SIT फिर करेगी पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Atiq Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों से SIT फिर करेगी पूछताछ

अतीक और अशरफ की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए SIT पूछताछ कर रही है। बताया जा

अतीक और अशरफ की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए  SIT पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि  शूटर्स से SIT फिर से पूछताछ करेगी। SIT ने तीनों शूटर्स से जेल में पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई है।  SIT ने प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। हालांकी तीनों शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य, प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं।
SIT  हत्याकांड  के पीछे के शख्स की तलाश में
इसके अलावा SIT अतीक और अशरफ हत्याकांड के पीछे कौन शख्स है इसका जवाब भी तलाशने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक SIT मौके से पकड़े गए तीनों शूटर्स के नार्को औऱ लाई डिटेक्टर टेस्ट की भूमिका तैयार कर रही है।
इसके बाद भी जवाब नहीं मिला तो शूटर्स ने जेल में हुई पूछताछ में अगर सवालों के सही जवाब नहीं दिए तो फिर SIT इनका नार्को वा लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।
15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत
बात दें 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में काल्विन अस्पताल में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। धूमनगंज थाना पुलिस दोनों को लेकर मेडिकल कराने पहुंची थी।  हत्या के बाद ही शूटर्स सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या ने सरेंडर कर दिया था।  पुलिस ने मौके से ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को पहले नैनी सेंट्रल जेल भेजा था।
कमिश्नर रमित शर्मा ने SIT गठित की
जहां से उन्हें प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया था।19 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर होने पर शूटर्स से SIT पहले भी पूछताछ कर चुकी है। अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने SIT गठित की है। SIT में एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।