Atiq Murder Case: अतीक हत्याकांड की जांच के लिए SC पहुंची बहन आयशा नूरी, असद के एनकाउंटर को बताया संदिग्ध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Atiq Murder Case: अतीक हत्याकांड की जांच के लिए SC पहुंची बहन आयशा नूरी, असद के एनकाउंटर को बताया संदिग्ध

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या की जांच के लिए अब

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या की जांच के लिए अब उनकी बहन आयशा नूरी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर को भी संदिग्ध बताया।आयशा ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाने की मांग की है। 
दोनों भाईयों की मौका ए वारदात पर ही मौत हो गई 
दरअसल, अतीक और अशरफ अहमद को अप्रैल के महीने में तब गोली मार दी गई थी जब वह उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की कस्टडी में लिया गया था और पुलिस देर रात दोनों माफिया बंधुओं का मेडिकल चेकअप कराने के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। उसी दौरान मीडिया कर्मी बन कर आए तीन हमलावरों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज ले उनको गोली मार दी थी जिससे दोनों भाईयों की मौका ए वारदात पर ही मौत हो गई थी। 
 हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था
आपको बता दें अतीक-अशरफ अहमद को गोली मारने के बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था और पुलिस उनको गिरफ्तार करके लेकर चली गई थी। अतीक की हत्या उस शाम हुई थी जिस सुबह उसके बेटे असद को सुपुर्द ए खाक किया गया था। 
इतना ही नहीं उनके इस कदम को राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन में कानून और व्यवस्था के इकबाल की चुनौती के रूप में देखा गया। मामला तब और गाढ़ा हो गया जब विधानसभा के सेशन में विपक्षी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उनसे इस हत्याकांड की जांच को लेकर तंज कसा। इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।