Umesh Pal Murder Case: उमेशपाल केस में फिर साबरमती जेल से UP लाया जाएगा अतीक अहमद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Umesh Pal Murder Case: उमेशपाल केस में फिर साबरमती जेल से UP लाया जाएगा अतीक अहमद

पहले तो उमेश पाल को अगवा करने के आरोप में माफिया को उम्र कैद की सजा सुनाई गई

अतीक अहमद की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है क्योंकी योगी सरकार में अतीक पर एक्शन लिया जा रहा है इसलिए अतीक योगी के एक्शन से बेहद डरा हुआ है। क्योंकी  उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद  पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।
 अतीक के बेटे समेत 13 पर एफआईआर
 पहले तो उमेश पाल को अगवा करने के आरोप में माफिया को उम्र कैद की सजा सुनाई गई और अब अतीक उसके बेटे अली समेत 13 के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।  जिसके बाद  पुलिस अब अतीक को प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है। यूपी पुलिस फिर से अतीक को साबरमती से यूपी लाने के लिए पहुंच चुकी है। इस बार भी अतीक को वैसे ही लाया जाएगा जैसे पहले लाया गया था।
अपनी बॉडी पर कैमरा लगाकर पहुंची पुलिस
अतीक को लाने के लिए पुलिस वालों ने अपनी बॉडी पर कैमरा लगाया है ताकि अतीक को साबरमती से प्रयागराज ले जाने की पूरी वारदात रिकॉर्ड किया जा सके।   इस नए मामले की बात करें तो प्रयागराज की जाफरी कॉलोनी के निवासी साबिर की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद, उसके बेटेअली, असलम मंत्री, असद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान को एक करोड़ की रंगदारी, जानलेवा हमला और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।  इसके साथ ही जेल से साजिश  करने वाला नामी, अफ्फान, महमूद, मौद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
14 अप्रैल 2019 को एक करोड़ रंगदारी का मामला
साबिर ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल 2019 को वह अपने चकिया के पास बने अपने घर था। इसी दौरान अतीक अहमद के कहने पर उसका बेटा अली अपने अन्य साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंच गया। उसके पास पिस्टल और रायफल थी। वे सभी घर के बाहर खड़े हो गए और उसे बुलाने लगे।  इसी मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई और होने अब अतीक को लेने पुलिस साबरमती जेल पहुंची है।
अतीक का बी वारंट पहले से जारी1681204033 op
एफआईआर के बाद अतीक का बी वारंट पहले से जारी है। इसलिए अतीक को कभी भी प्रयागराज लाया जा सकता है। अहमद को एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने की तैयारी हो रही है।उमेश पाल शूटआउट केस में प्रयागराज पुलिस ने पहले ही कोर्ट से बी वारंट हासिल कर लिया है। अतीक को यूपी लाने के बाद उसके एक और गुनाह की उसे सजा सुनाई जाएगी। इसलिए माफिया डरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।