अतीक को यूपी लाया जाएगा
अतीक को जैसे ही ये जानकारी मिली की अब उसे यूपी ले जाया जाएगा तबसे वो डरा हुआ है वो बार बार कोर्ट के आगे गिड़ गिड़ा रहा है कि उसे यूपी न ले जाया जाए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने की गुहार लगा रहा है। लेकिन अतीक को योगी हर हाल में यूपी ले जाना चाहते है । ताकि ठीक से कार्रवाई हो सके । इस बीच अतीक के करीबी बार बार कह रहे है कि गुजरात से यूपी लाते समय अतीक अहमद का यूपी पुलिस एनकाउंटर कर देगी ।
अतीक की जेल में हुई थी रेड
इससे पहले गुजरात की जेलों में गैरकानूनी गतिविधियों पर को रोकने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल औऱ गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार को 17 जेलों में छापेमारी का आदेश दिया था। दोनों ने इस छापेमारी की ऑनलाइन निगरानी की थी । जेल में रेड के दौरान पुलिस ने जेलों से 16 मोबाइल, 10 इलेक्ट्रानिक गैजेट बरामद किए थे।
300 पुलिस वालों ने रेड की थी
इस दौरान साबरमती जेल में भी करीब 300 पुलिस वालों ने रेड की थी। इसके बाद से ही अतीक बेहद डरा हुआ है। यूपी पुलिस लगातार उमेश पाल मामले में शामिल अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है । यूपी पुलिस ने इस मामले में दो एनकाउंटर किए और अतीक के बेटे पत्नी और उसके शूटरों को पकड़ने के लिए लाखों का इनाम घोषित किया है । लेकिन अभी ये सभी फरार है ।