Atiq Ahmed साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस, अतीक अहमद को यूपी ले जाया जाएगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Atiq Ahmed साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस, अतीक अहमद को यूपी ले जाया जाएगा

अतीक अहमद वो नाम जिसने अपनी गुंडागर्दी के दम पर कई लोगों के मर्डर करवाए जबरदस्ती लोगों की

अतीक अहमद वो नाम जिसने अपनी गुंडागर्दी के दम पर कई लोगों के मर्डर करवाए जबरदस्ती लोगों की जमीनों पर कब्जा किया । इतना ही नहीं राजनीति की पावर को उसने गलत तरीके से इस्तेमाल करके पूरे यूपी में गुंडगर्दी की। अपने गुर्गों के साथ मिलकर अतीक ने इतने जुर्म किए जिसकी कोई गिनती नहीं है। सबसे बड़ा जुर्म अतीक ने राजू पाल का मर्डर करवाया और हाल ही में उसने जेल में रहकर हर बार की तरह अपने गुर्गों के साथ मिलकर राजूपाल के गवाह उमेश पाल का मर्डर करवा दिया।
 जिसके बाद सब  लो हैरान रह गए की योग सरकार में भी अतीक ने बेखौफ होकर उमेश पाल की हत्या करवा दी। इसके बाद योगी सरकार एक्शन में है इसलिए अब अतीक को गुजरात की जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। अतीक को गुजरात से लाने के लिए यूपी पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंची है। ये अधिकारी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद को लेने आए हैं। जो अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज लेकर जाएंगे।

अतीक को यूपी लाया जाएगा
अतीक को जैसे ही ये जानकारी मिली की अब उसे यूपी ले जाया जाएगा तबसे वो डरा हुआ है वो बार बार कोर्ट के आगे गिड़ गिड़ा रहा है कि उसे यूपी न ले जाया जाए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने की गुहार लगा रहा है। लेकिन अतीक को योगी हर हाल में यूपी ले जाना चाहते है । ताकि ठीक से कार्रवाई हो  सके । इस बीच अतीक के करीबी बार बार कह रहे है कि गुजरात से यूपी लाते समय अतीक अहमद का  यूपी पुलिस एनकाउंटर कर देगी ।
अतीक की जेल में हुई थी रेड
इससे पहले गुजरात की जेलों में गैरकानूनी  गतिविधियों पर को रोकने के  लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल औऱ  गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार को  17 जेलों में छापेमारी का आदेश दिया था। दोनों ने इस छापेमारी की ऑनलाइन निगरानी की थी । जेल में रेड के दौरान पुलिस ने जेलों से 16 मोबाइल, 10 इलेक्ट्रानिक गैजेट बरामद किए थे।
300 पुलिस वालों ने रेड की थी
इस दौरान साबरमती जेल में भी करीब 300 पुलिस वालों ने रेड की थी। इसके बाद से ही अतीक बेहद डरा हुआ है। यूपी  पुलिस लगातार उमेश पाल मामले में शामिल अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है । यूपी पुलिस ने इस मामले में दो एनकाउंटर किए और अतीक के बेटे पत्नी और उसके शूटरों को पकड़ने के लिए लाखों का इनाम घोषित किया है  । लेकिन अभी ये सभी फरार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।