अतीक अहमद के बेटे को कोर्ट से झटका, नहीं मिली अग्रिम जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अतीक अहमद के बेटे को कोर्ट से झटका, नहीं मिली अग्रिम जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर को करारा झटका देते हुए उसकी अग्रिम जमानत

बाहुबली विधायक अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने मंगलवार को उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एन वी रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की खंडपीठ ने अतीक अहमद की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘हम याचिका खारिज कर रहे हैं।’’ 
मोहम्मद उमर अपने गुर्गों के साथ लखनऊ के प्रॉपर्टी कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा करके देवरिया जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद के पास ले गया था। गौरतलब है कि जेल के बैरक में मोहित जयसवाल की पिटाई की गई थी और 45 करोड़ रुपये की जमीन के कागज पर जबरन दस्तखत करवा लिए गए थे। मोहित की एसयूवी गाड़ी भी वहीं रखवा ली गई थी।
इसी मामले में अतीक अहमद ने अग्रिम जमानत याचिका लगायी थी। न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि जुलाई 2019 में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। जांच एजेंसी के हाथों से अब तक याचिकाकर्ता बचता रहा। जब इतना समय निकल गया है तब वह अग्रिम जमानत मांग रहा है, इसलिए उसे राहत नहीं दी जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।