Atiq Ahmed : उमेश पाल की हत्या के 50 दिन बाद CM योगी ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाया ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Atiq Ahmed : उमेश पाल की हत्या के 50 दिन बाद CM योगी ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाया !

मिट्टी में मिला देंगे ये बयान आज भारत के हर किसी के जुबान पर है। जी हां ये

मिट्टी में मिला देंगे ये बयान आज भारत के हर किसी के जुबान पर है। जी हां ये बयान मुख्यमंत्री योगी ने राज्यसभा में सभी माफियाओं पर इशारा करते हुआ कहा था। देखा जाए तो इसी साल 24 फरवरी को अतीक अहमक का तीसरा बेटा असद अपने शूटर साथियों के साथ उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या करता नजर आया था। बता दें ठीक उसके 50वें दिन यानी 15 अप्रैल को कोल्विन अस्पताल में असद के माफिया पिता अतीक अहमद और चाचा खालिद अजीम यानि की अशरफ की तीन शूटरों ने हत्या कर दी थी।  

1681642273 untitled project 2023 04 16t162031.943

  50 दिन के अंदर CM योगी की बात हुई सच्च 

उमेश पाल की हत्या के बाद सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं उसके बाद 25 फरवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि उमेश पाल के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जमीन पर पटक दिया जाएग बस जभी से  अतीक, अशरफ और असद के एनकाउंटर के कयास लगाए जा रहे थे. अतीक और अशरफ पुलिस की सुरक्षा में जेल में थे, लिहाजा यूपी पुलिस भी इनके एनकाउंटर को लेकर सवालों के घेरे में आ जाती, लेकिन गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी के पारीछा बांध के पास असद का एनकाउंटर कर दिया। शनिवार की सुबह असद की चिता पर पड़ी मिट्टी अभी भी नहीं उतरी थी कि उनके पिता और चाचा को तीन अपराधियों ने मार डाला। उमेश पाल की हत्या की तरह एक बार फिर अतीक और अशरफ की हत्या के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिलहाल की बात करें तो उत्तर प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।