UP विधानसभा चुनाव : 5वें चरण के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है G-23 नेताओं के नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP विधानसभा चुनाव : 5वें चरण के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है G-23 नेताओं के नाम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस ने जी-23

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल किए है। लिस्ट में जी-23 ग्रुप के नेताओं से परहेज करते हुए किसी को जगह नहीं दी, लेकिन नोएडा से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक का नाम शामिल है।
कांग्रेस ने शुक्रवार को जारी की लिस्ट में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पंजाब सीएम चरणजीत सिंह ‘चन्नी’ समेत 30 नेताओं को शामिल किया गया है। हालांकि राजीव शुक्ला और राज बब्बर सहित जी-23 ग्रुप के किसी नेता का नाम शामिल किया गया है। गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का नाम सूची में नहीं है।

यूपी चुनाव : आज शाम थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, जानिए किन जिलों में होगी वोटिंग

वहीं 30 स्टार प्रचारकों की सूची में अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा ‘मोना’, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, निर्मल खत्री और सचिन पायलट, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, उदित राज, विभाकर शास्त्री, के.एल. शर्मा, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, बाजीराव खड़े, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, प्रदीप नरवाल, साधना भारती और पंखुड़ी पाठक को शामिल किया गया है। ये सभी प्रचारक कांग्रेस के लिए यूपी में प्रचार करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में बुधवार को 11 जिलों में मतदान हुआ था। जबकि सोमवार को दूसरे चरण का मतदान है। इसके बाद 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को कराया जाएगा। मतगणना 10 मार्च को कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।