'जिसके ऐनक के ग्लास काले, उसको सब काला ही दिखाई देता है', अमित शाह का अखिलेश पर वार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जिसके ऐनक के ग्लास काले, उसको सब काला ही दिखाई देता है’, अमित शाह का अखिलेश पर वार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान ज़ोरो पर है। इसी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान ज़ोरो पर है। इसी के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह आज जौनपुर पहुंचे। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुई अमित शाह ने कहा कि काला चश्मा पहनने वाले को सब काला ही नजर आता है।
10 मार्च को यूपी में कमल खिला दो, उसके बचे हुए माफिया भी जेल में
जौनपुर में बोलते हुई गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, साल 2017 के चुनाव से पहले मैं यूपी की महान जनता से वोट मांगने आया था। तब बीजेपी का यूपी की जनता से एक वादा था कि पांच साल में यूपी से माफियाओं को समाप्त कर देंगे। आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी, ये सभी जेल में हैं। 1-2 जो छूट गए हैं। 10 मार्च को आप यूपी में कमल खिला दो, उसके बाद वो भी जेल में मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल में बीजेपी ने राजनीति से अपराधियों को, राजनीति के अपराधीकरण को खत्म करने का काम किया है। आज उत्तर प्रदेश में पहले की तुलना में अपराधों में काफी कमी आई है। हमने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की यात्रा शुरु की है। योगी जी ने 2,000 करोड़ की भूमि उत्तर प्रदेश के भू-माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई है।

यूपी के मऊ से अखिलेश बोले- भाजपा की चुनाव हारने की निराशा उनके कार्यों और भाषा में दिखाई देती है

सपा प्रमुख पर हमला करते हुई गृहमंत्री शाह ने कहा कि अखिलेश जी मुझसे पूछते थे कि 5 साल में कानून-व्यवस्था में क्या हुआ है? अखिलेश बाबू आपको कुछ दिखाई नहीं देगा क्योंकि आपकी आंखों पर एक काला चश्मा चढ़ा हुआ है। जिसके ऐनक के ग्लास काले होते हैं उसको सब काला ही काला दिखाई देता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका आने के बाद अखिलेश जी ने कहा था कि टीका मत लगाना, ये मोदी टीका है, इससे नुकसान हो जाएगा। लेकिन आपको मना करके खुद टीका लगवा आए। जो लोगों की जान की परवाह किए बिना राजनीतिक खिचड़ी पकाते हैं, ऐसे नेताओं को एक क्षण भी राजनीति में रहने का हक नहीं है।
अमित शाह ने कहा, गरीबों के लिए सपा-बसपा सिर्फ बात करते थे, लेकिन मोदी जी और योगी जी ने गरीबों को मजबूत करने का काम किया है। पूरे पर्वांचल को रोड से जोड़ने का काम किया है। पूरे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे का जाल बुनने के काम बीजेपी सरकार ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।