ज्ञानवापी में आज होगी ASI की टीम तैनात, 12 बजे सर्वे पर जुम्मे की नमाज़ के लिए लगेगी रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज्ञानवापी में आज होगी ASI की टीम तैनात, 12 बजे सर्वे पर जुम्मे की नमाज़ के लिए लगेगी रोक

ज्ञानवापी सर्वे के लिए आज सबसे महत्वपूर्ण दिन है, जहां एएसआई की टीम के द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद में

ज्ञानवापी का ये मामला सालों से एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।  1991 में शुरू हुआ ये मसला आज तक नहीं सुलझा। ज्ञानवापी को लेकर हर साल कोर्ट में सुनवाई होती है, सैकड़ों याचिकाएं दाखिल की जाती है।  इसपर सर्वे भी होते हैं, लेकिन इस मामले को लेकर अदालत में आजत कोई फैसला नहीं आया। आज फिर ज्ञानवापी में मामले में सर्वे शुरू हुआ था, जिसके लिए भरी तादाद में और कड़ी सुरक्षा के साथ  एएसआई की टीम वहाँ पहुंची।  इस मामले को लेकर कल भी सुनवाई हुई थी, लेकिन कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के द्वारा दाखिल की गयी याचिका को ख़ारिज कर दिया था।  
ज्ञानवापी के परिसर के आसपास कड़ी अलर्ट जारी 
ज्ञानवापी सर्वे के लिए आज सबसे महत्वपूर्ण दिन है, जहां एएसआई  की टीम के द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे शुरू कर दिया गया है।  इस सर्वे के चलते जिले की पुलिस के साथ-साथ प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है।  जिसकी वजह से ज्ञानवापी परिसर के आस-पास कड़ी सुरक्षा तैनात की गयी है।  जिसकी वजह से वाराणसी के कई क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी है।  ज्ञान वापी को लेकर कुछ समय पहले उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयां भी सामने आया था, जहां उन्होंने कहा था की मुस्लिम पक्ष कीइ द्वारा ऐतिहासिक गलती को ठीक करने के लिए खुद पहल करनी चाहिए।  
10 दिनों तक सर्वे पर लगी थी रोक 
ज्ञानवापी सर्वे पिछले करीब 10 दिनों से रुका हुआ है, जिसके लिए ASI के 43 सदस्यीय टीम 24 जुलाई को सर्वे करने पहुंची।  जहां ये सर्वे सुबह 7 बजे तक शुरू हुआ और फिर दोपहर  12:30 बजे तक ही इस पर रोक लग गया।  जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुचंहा था।  और उस दिन के बाद से 10 दिनों तक ये सर्वे रुका ही हुआ है।  और अब ये सर्वे  शुक्रवार के दिन 4 जुलाई यानी आज शुरू होगा।   बता दें की 12 बजे ASI की सर्वे पर रोक लगाईं जायेगी, और जुम्मे की नमाज़ को पढ़ी जायेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।