आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस

उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले मंडखा गांव में सारस पक्षी से दोस्ती को लेकर चर्चा में आए आरिफ की

उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले  मंडखा गांव में सारस पक्षी से दोस्ती को लेकर चर्चा में आए आरिफ की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। वन विभाग ने उसे नोटिस जारी कर आगामी चार अप्रैल को तलब किया है। गौरीगंज के सहायक वन अधिकारी रणवीर सिंह की तरफ से आरिफ को शनिवार को भेजे गए नोटिस के मुताबिक उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
वन विभाग ने उपस्थित होने के दिए निर्देश
नोटिस के अनुसार, आरिफ को आगामी चार अप्रैल को 11 बजे उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्रा के समक्ष उपस्थित हो कर बयान दर्ज कराने को कहा गया है। सिंह ने बताया कि 21 मार्च को आरिफ के घर से वन विभाग की टीम ने सारस को अपने कब्जे में लेकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा था जिसे कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है।
1679814354 yui
आरिफ ने किया था घालय सारस का इलाज
गौरतलब है कि अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के मंडखा गांव के निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले खेत में एक घायल सारस पड़ा मिला था। उसकी टांग टूटी थी। आरिफ ने उसे अपने घर पर लाकर उसका इलाज किया था। पूरी तरह से ठीक होने के बाद सारस वहां से जाने के बजाय आरिफ के साथ ही रहने लगा था और वह उसी के साथ खाता पीता भी था।
अखिलेश यादव ने सारस  की थी मुलाकात
इसके अलावा वह आरिफ के पीछे-पीछे चलता था। इसके कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पांच मार्च को दोनों से मिलने के लिए अमेठी आए थे। 
1679814277 ghm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।