अनुराग ठाकुर बोले- नो कंफ्यूजन, नो मिस्टेक, न आएंगी मायावती, न आएंगे अखिलेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुराग ठाकुर बोले- नो कंफ्यूजन, नो मिस्टेक, न आएंगी मायावती, न आएंगे अखिलेश

केंद की मोदी सरकार में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी अनुराग

केंद की मोदी सरकार में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि, अपराधी छवि वाले कभी गरीबों का उत्थान नहीं कर सकते। ठाकुर ने कहा कि नो कंफ्यूजन, नो मिस्टेक, न आएंगी मायावती, न आएंगे अखिलेश। 
यूपी में विकास चारों ओर है, बीजेपी ट्रिपल सेंचुरी लगाने की ओर है 
अनुराग ठाकुर आज यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब भी कहता है कि जो टोटी चुराते हैं, वह रोटी क्या देंगे। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार ने करके दिखाया है, आगे भी करके दिखाएंगे। मोदी-योगी का जोर है। यूपी में विकास चारों ओर है, बीजेपी ट्रिपल सेंचुरी लगाने की ओर है। कहा कि नो कंफ्यूजन, नो मिस्टेक, न आएंगी मायावती, न आएंगे अखिलेश। 
यह स्पष्ट दिखता है कि जो जेल के पीछे हैं, जिन्होंने प्रदेश में खून की नदी बहाई 
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने शायद ही कोई ऐसा अपराधी, दंगाई और माफिया को छोड़ा है, जो उनकी सूची में न हो। जो रह गए थे, उनका साथ लेने में सहयोगी दल लगे हैं। यह स्पष्ट दिखता है कि जो जेल के पीछे हैं, जिन्होंने प्रदेश में खून की नदी बहाई, जिन्होंने टोपी का रंग और गहरा प्रदेश के लोगों के खून से किया है, उन लोगों के समर्थन का भी काम यह लोग चोरी छिपे करते हैं, तो उत्तर प्रदेश की जनता उसको कभी स्वीकार नहीं करने वाली। 
कांग्रेस, सपा, बसपा में यह बौखलाहट, घबराहट और डगमगाहट दिखती है 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सपा खुलकर टिकटें क्यों नहीं बांट पा रही है, क्योंकि जब पहली लिस्ट आई, तो एक जेल वाला था, दूसरा बेल वाला था। बीच में भी जितने टिकटें आईं, उनकी भी यही हालत थी। कांग्रेस, सपा, बसपा में यह बौखलाहट, घबराहट और डगमगाहट इसलिए दिखती है, क्योंकि जमीन पर कुछ किया नहीं, जब उनकी सरकार थी। सीएम योगी ने कल तुलना करके बताया, कई गुना ज्यादा विकास योगी ने किया है। 
गुंडा राज, माफिया राज मुक्त करने का काम भाजपा ने किया है 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने पांच साल पहले कहा था, गुंडा राज भ्रष्टाचार, मुक्त उत्तर प्रदेश करेंगे। आज गर्व के साथ कह सकते हैं, गुंडा राज, माफिया राज मुक्त करने का काम भाजपा ने किया है। हमने कहा था, बहू-बेटियों को सम्मान और सुरक्षा का अधिकार देंगे। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी और कल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने नामांकन किया था। जहां एक ओर भाजपा की ओर से एक के बाद एक नामांकन हो रहा है। 

यूपी: CM योगी पर कोई आपराधिक मामला नहीं, 4 साल में संपत्ति में हुआ इतना इजाफा

वहीं, सपा की यह हालत आपको अखिलेश यादव के चेहरे से देखने को मिल गई होगी, चोरी छिपे, छुप छुपकर टिकटें देने का जो काम हो रहा था, अब टिकटें बदलने का काम भी हो रहा है। साइकिल पर चढ़ने के लिए लोग तैयार नहीं हो रहे हैं। गठबंधन में दरारें नजर आती दिख रही हैं, और यह प्रतीक है इसका कि अपराधी, दंगाई और माफिया को जो लेकर चलते थे, उत्तर प्रदेश की जनता ने न इनको पहले स्वीकार किया और न आज स्वीकार करने वाले हैं। 
84 के दंगे लोग भूले नहीं थे और सपा के राज में हर चौथे दिन दंगे होते थे 
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जिस स्तर तक गिरकर आई है और सपा के जो बयान आए हैं, कोई पहले घाट तक पहुंचाने की बात करता था, तो आज मोदी और योगी को गाड़ने की बात करते हैं। इनके खिलाफ हमने चुनाव आयोग में शिकायत की है और यह कांग्रेस की संस्कृति को दिखाता है। 84 के दंगे लोग भूले नहीं थे और सपा के राज में हर चौथे दिन दंगे होते थे, लेकिन चुनाव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में इस तरह के बयान देना यह दिखाता है कि यह अपराधी छवि वाले लोग न उत्तर प्रदेश की जनता स्वीकार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।