उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जबरदस्त तरीके से हो रही है। भाजपा और समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर खूब हमलावर है। राज्य का राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।जिसके चलते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज यूपी के बागपत में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंच से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव खेल स्पर्धाओं पर सवाल उठाते हैं लेकिन यदि अपने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिले तो इसमें क्या बुराई है।
मंच से बोलते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि आप पदक विजेताओं को देखेंगे तो पाएंगे कि वे बहुत संपन्न घरों से नहीं हैं, लेकिन जिनके पेट में आग है और कुछ करने व हासिल करने की भावना है, ग्रामीण क्षेत्रों के वही लोग भारत के लिए पदक जीत रहे हैं।
ओलंपिक पदक विजेता भी रहे मौजूद
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव दंगे करवाते हैं और हम दंगल करवाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनितिक व्यक्ति खेलों को आगे बढ़ाने का काम करता है तो इससे अच्छी बात और क्या होगी। इस दंगल प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक विजेता बंजरग पूनिया, बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त भी पहुंचे थे। इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला प्रभारी और करनाल सांसद संजय भाटिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सगंठन मंत्री कर्मवीर सिंह, जिला प्रभारी हिमांशु मित्तल, विधानसभा प्रभारी अरविंद संगल, बीजेपी जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह और संयोजक के रूप में सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह भी मंच पर उपस्थित रहे।
पार्टी के सांसद अपने-अपने इलाकों में करा रहे खेल स्पर्धा का आयोजन
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव चुनाव जीतने के लिए बीजेपी हर जुगत लगा रही है।इसी क्रम में अब खेलों का भी सहारा लिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश से पार्टी के सांसद अपने-अपने इलाकों में खेल स्पर्धा का आयोजन कर रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि इन खेलों का आयोजन पीएम के निर्देश पर किया जा रहा है और इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। लेकिन खेलों की टाइमिंग से साफ़ है कि इसका निशाना चुनाव भी है।