आनंदीबेन पटेल ने किया राजभाषा पत्रिका गांधी विशेषांक का विमोचन किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आनंदीबेन पटेल ने किया राजभाषा पत्रिका गांधी विशेषांक का विमोचन किया

जोधपुर के कुलपति पद्मश्री प्रो0 अख्तर-उल-वासे को सम्मानित किया जायेगा, जिसमें एक लाख 11 हजार रूपये की नगद

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभाषा पत्रिका ‘गांधी विशेषांक’ का विमोचन किया। श्रीमती पटेल की अध्यक्षता में आज यहां राजभवन में रत्रा लाइब्रेरी बोर्ड की 49वीं बैठक में 48वीं बैठक की कार्यवृत्त को मंजूरी दी गयी। इसके अलावा वर्ष 2017-18 के लिए रत्रा लाइब्रेरी अवार्ड कमेटी द्वारा संस्तुत नामों को भी मंजूरी प्रदान की गयी। इसमें इस्लामिक अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘नवाब फैजुल्लाह खाँ अवार्ड’ से मौलाना आजाद राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति पद्मश्री प्रो0 अख्तर-उल-वासे को सम्मानित किया जायेगा, जिसमें एक लाख 11 हजार रूपये की नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। 
इसके अलावा अरबी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘नवाब रत्रा अली खाँ अवार्ड’ से कालीकट विश्वविद्यालय, केरल के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो0 एहतेशाम नदवी को सम्मानित किया जायेगा, जिसमें एक लाख 11 हजार रूपये की नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इसके अलावा उर्दू प्रकाशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘मुंशी नवल किशोर अवार्ड’ अरबी प्रकाशन, दिल्ली को दिया जायेगा, जिसमें 1 लाख 11 हजार रूपये की धनराशि दी जायेगी। इन पुरस्कारों को रत्रा लाइब्रेरी रामपुर में दिये जाने संबंधी बोर्ड के सदस्यों के सुझाव पर सहमति प्रदान की गयी। राज्यपाल ने आगामी मार्च तक इन पुरस्कारों के लिए तिथि निर्धारित कर पुरस्कार दिये जाने के निर्देश दिये। 
बैठक में मुख्य लाइब्रेरी भवन के गुम्बद (डोम) के जीर्णोद्धार, बाउंड्री वाल के पुनर्निर्माण, महताबी पर आर्ट गैलरी की स्थापना, लाइब्रेरी में पुस्तकों की रक्षा के लिए दीमकरोधी ट्रीटमेंट की व्यवस्था, ई-पेमेंट गेटवे की सुविधा तथा लाइब्रेरी के लिए जनरेटर खरीदने, रामपुर रत्रा लाइब्रेरी के विज्ञापित पदों के लिए चयन समिति के अध्यक्ष के लिए प्रो0 अब्दुल अली के नाम को मंजूरी प्रदान की गई। 
इसके अलावा पुस्तकालय संग्रह के डिजिटाइज्ड डाटा को आईआईटी बाम्बे को सौंपने के लिए सहमति दी गयी ताकि उसे नेशनल वर्चुअल लाइब्रेरी आफ इण्डिया के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके, जिससे पाठकगण आनलाइन अध्ययन कर सकें। राज्यपाल ने रत्रा लाइब्रेरी की वित्तीय समिति में भारत सरकार के एक प्रतिनिधि को भी शामिल करने को कहा ताकि केन्द, से धन संबंधी स्वीकृति प्राप्त करने में सुविधा हो। 
राज्यपाल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर रामपुर रत्रा लाइब्रेरी द्वारा प्रकाशित राजभाषा पत्रिका ‘गांधी विशेषांक’ का विमोचन किया। बैठक में रत्रा लाइब्रेरी के निदेशक प्रो0 सय्यद हसन अब्बास के अलावा बोर्ड के सदस्य डा। उषा मुजू मुंशी, पदेन सदस्य राजेश कुमार सिंह, डा। रंजीत सिंह ठाकुर, प्रो0 मो0 अख्तर सिद्दीकी, प्रो0 अली अहमद फातिमी, प्रो0 अब्दुल अली तथा नवाब मो0 अली खाँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।