उत्तर प्रदेश में आनंदी बेन ने स्कूली को बच्चों को बांटी खेल सामग्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश में आनंदी बेन ने स्कूली को बच्चों को बांटी खेल सामग्री

आनंदीबेन ने बच्चों से कहा कि वे मेहनत और दिल से पढ़े तभी आगे चलकर अच्छे इंसान और

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन परिसर स्थित श्री सत्य साईं बाबा पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत स्कूल एवं बच्चों के लिए उपलब्ध कराये गये खेलकूद, संगीत एवं अध्ययन आदि सम्बन्धी उपकरण एवं सामग्री का वितरण किया। 
बच्चों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि एक माह पहले जब मैं पहली बार इस विद्यालय के बच्चों से मिली थीं तो उस समय इन बच्चों के चेहरे पर मायूसी एवं निराशा के भाव थे. लेकिन यह देखकर मुझे खुशी हो रही है कि आज इन बच्चों के चेहरे पर खुशी एवं आशा के भाव दिखाई दे रहे हैं। 
उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मेहनत और दिल से पढ़े तभी आगे चलकर अच्छे इंसान और अधिकारी बन सकेंगे। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने को कहा और उनसे वचन लिए कि वे अपने घर, स्कूल एवं आस-पास को स्वच्छ रखेंगे तथा गंदगी नहीं फैलाएंगे। 
राज्यपाल ने स्कूल की शिक्षिकाओं से कहा कि वे बच्चों को प्रयोगों के माध्यम से शिक्षा दें। जिससे बच्चे आसानी से उसे सीख सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी योज्ञता के अनुसार श्रेणियों में बांटकर सबसे कमजोर बच्चे पर विशेष ध्यान दें। 

दिल्ली में किराएदारों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, बिजली के बिल को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये वाद्ययंत्र, लैपटाप, कम्पयूटर तथा खेल सामग्री आदि का समुचित उपयोग बच्चों को सिखाने में करें। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया वे इस स्कूल को एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि वातावरण में परिवर्तन होने पर पढ़ने और पढ़ने दोनों में मन लगता है और खुशी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।